वन रैंक वन पेंशन : पूर्व सैन्यकर्मियों के लिए 2300 करोड़ रुपए मंजूर

वन रैंक वन पेंशन : पूर्व सैन्यकर्मियों के लिए 2300 करोड़ रुपए मंजूर

वन रैंक वन पेंशन : पूर्व सैन्यकर्मियों के लिए 2300 करोड़ रुपए मंजूरनई दिल्ली : कैबिनेट ने सोमवार को केंद्रीय कर्मचारियों पर मेहरबानी दिखाते हुए जहां उनके महंगाई भत्ते में 7 फीसद की बढ़ोत्तरी की वहीं पूर्व सैन्य कर्मियों को ‘वन रैंक वन पेंशन’ को हरी झंडी दे दी। मंत्रिमंडल ने ‘वन रैंक वन पेंशन’के तहत 2300 करोड़ रुपए की मंजूरी दी।

पूर्व सैन्य कर्मी लम्बे समय से ‘वन रैंक वन पेंशन’ दिए जाने की मांग कर रहे थे। उनकी यह मांग काफी समय से लंबित थी।

जनवरी 2006 से पहले सेवानिवृत्त होने वाले सैन्य कर्मी ‘वन रैंक वन पेंशन’ पाने के हकदार होंगे। ‘वन रैंक वन पेंशन’ को मंजूरी दिए जाने से सरकार पर सलाना 2300 करोड़ रुपए अतिरिक्त भार पड़ेगा।

उल्लेखनयी है कि कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मियों को राहत देते हुए उनके महंगाई भत्ते में सात फीसद की बढ़ोतरी की। सरकार ने उनका महंगाई भत्ता बढ़ाकर 72 प्रतिशत कर दिया। (एजेंसी)



First Published: Tuesday, September 25, 2012, 00:02

comments powered by Disqus