वरुण ने पूछे जिनिवा बैंक में भारतीय खाताधारकों के नाम - Zee News हिंदी

वरुण ने पूछे जिनिवा बैंक में भारतीय खाताधारकों के नाम

नई दिल्ली : भाजपा सांसद वरुण गांधी ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड, वित्त मंत्रालय में एक आरटीआई अर्जी दाखिल कर एचएसबीसी बैंक जिनिवा में भारतीय खाताधारकों के बारे में जानकारी मांगी है और पूछा है कि क्या आयकर विभाग ने बैंक में खाता रखने वाले भारतीय मूल के नागरिकों से कोई पूछताछ की है।

 

वरुण ने अपनी आरटीआई अर्जी में पूछा है कि क्या  सीबीडीटी, वित्त मंत्रालय आपराधिक जांच निदेशालय के पास उन भारतीय नागरिकों की सूची है जिनके एचएसबीसी जिनिवा में खाते हैं। वरुण द्वारा जारी बयान के अनुसार उन्होंने पूछा है कि खाताधारकों में कितने मौजूदा सांसद और कितने पूर्व संसद सदस्य हैं।

 

उन्होंने जिनिवा की बैंक में 50 करोड़ रुपए से अधिक जमा राशि रखने वाले लोगों की सूची भी मांगी है। वरुण ने
आरटीआई के तहत यह जानकारी भी मांगी है कि किन खाताधारकों से आयकर विभाग ने अवैध बैंक खातों के
सिलसिले में पूछताछ की है।

 

भाजपा सांसद ने यह सवाल भी किया है कि क्या आयकर विभाग ने बैंक में खाता रखने वाले भारतीय मूल के नागरिकों से कोई राशि जब्त की है और बैंक में भारतीय नागरिकों ने कितने समय से इस तरह के खाते रखे हुए हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 4, 2011, 17:44

comments powered by Disqus