वाघा बॉर्डर पर पाक के वरिष्ठ नागरिकों आज से मिलेगा वीजा

वाघा बॉर्डर पर पाक के वरिष्ठ नागरिकों आज से मिलेगा वीजा

वाघा बॉर्डर पर पाक के वरिष्ठ नागरिकों आज से मिलेगा वीजा ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: भारत ने ऐलान किया कि आज (15 जनवरी) से वाघा सीमा पर पहुंचने वाले पाकिस्तान के 65 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए वीजा जारी किया जाएगा। पिछले साल दोनों देशों के बीच वीजा नियमों को लेकर एक महत्वपूर्ण करार किया गया था। वीजा मुहैया कराने की यह सुविधा किसी दूसरे आव्रजन अथवा सीमा स्थल पर उपलब्ध नहीं होगी। वाघा से भारत में दाखिल होने वाले पाकिस्तानी वरिष्ठ नागरिकों को एकल प्रवेश वीजा 45 दिनों के लिए दिया जाएगा। इस वीजा को हासिल करने वाला व्यक्ति भारत के पांच स्थानों का दौरा कर सकेगा।

रोजाना सुबह दस बजे से चार बजे के बीच वीजा जारी किए जाएंगे। उन्हें जम्मू-कश्मीर, पंजाब, केरल और अन्य प्रतिबंधित इलाकों को छोड़कर देश में कहीं भी जाने की इजाजत होगी। हालांकि, भारत में अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से मिलने के लिए ही यह सुविधा मिलेगी। व्यवसाय, चिकित्सा, कांफ्रेंस, रोजगार, तीर्थाटन या किसी अन्य उद्देश्य के लिए यह विशिष्ट वीजा जारी नहीं किया जाएगा।

वीजा ऑन अराइवल के लिए सौ रुपये या दो अमेरिकी डालर खर्च करने होंगे। वरिष्ठ नागरिकों को इसके लिए राष्ट्रीय पहचान पत्र की एक प्रति, निवास का एक प्रमाणपत्र, दो फोटो, होटल में ठहरने का स्थान और मेजबान रिश्तेदार या मित्र का नाम बताना होगा।

First Published: Tuesday, January 15, 2013, 10:09

comments powered by Disqus