वाड्रा का बचाव कर रही कांग्रेस आतंकवाद पर चुप : मोदी

वाड्रा का बचाव कर रही कांग्रेस आतंकवाद पर चुप : मोदी

वाड्रा का बचाव कर रही कांग्रेस आतंकवाद पर चुप : मोदी द्वारका (गुजरात) : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा का बचाव करने के लिए मनमोहन सिंह सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आज कहा कि कांग्रेस में आतंकवाद पीड़ितों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने में ऐसी संवेदनशीलता की ‘कमी’ है।

मोदी ने वाड्रा का नाम लिए बिना कहा, ‘एक परिवार के दामाद के खिलाफ कुछ आरोप थे और मनमोहन सिंह की पूरी सरकार उनके बचाव में उतर आयी। यह उनका कुछ निजी हो सकता है और समय के साथ सच्चाई सामने आ जाएगी।’ उन्होंने जामनगर जिले के इस मंदिर नगर में एक रैली को संबोधित करते हुए वाड्रा की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘लेकिन आरोपों के बाद दिल्ली की पूरी सरकार ऐसे भयभीत हो गई कि उसे लगा कि यह कोई बहुत बड़ा तूफान आ गया हो, एक बड़ा मामला हो और उन्हें उनको बचाने के लिए कुछ करना चाहिए। मनमोहन सिंह की पूरी सरकार उनके बचाव में उतर आयी।’

मोदी ने कहा, ‘जब लोग आतंकवादी हमले में मारे जाते हैं केंद्र सरकार कभी भी उसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए सामने नहीं आती। उनका एक प्रवक्ता बोलता है और मामला वहीं समाप्त हो जाता है।’ उन्होंने कहा, ‘किसी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में हमने कभी भी नहीं देखा कि पूरी सरकार सामने आती हो।’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘यह पहली बार है कि पूरी सरकार, उसके सभी मंत्रियों को ‘जमाई राजा’ के बचाव में उतार दिया गया है।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 13, 2012, 23:30

comments powered by Disqus