Last Updated: Tuesday, October 16, 2012, 14:54

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और रियल्टी के क्षेत्र में कारोबार करने वाली कम्पनी डीएलएफ के बीच भूमि समझौते की जांच कर रहे हरियाणा के अधिकारी के स्थानांतरण के लिए कांग्रेस की निंदा की है। भाजपा के प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार वाड्रा को बचाने का प्रयास कर रही है और पार्टी की सोच `आपातकाल` जैसी है।
उन्होंने कहा, इस मामले में निष्पक्ष जांच कराए जाने की जरूरत है। एक ईमानदार अधिकारी ने स्वत: संज्ञान लेते हुए इस मामले की जांच के आदेश दिए। इसके अनुपालन को अनुमति देने की बजाय सरकार ने उसका स्थानांतरण कर दिया, वह भी रात 10 बजे स्थानांतरण का आदेश जारी किया। यह कुछ और नहीं, बल्कि कांग्रेस की आपातकाल लागू करने वाली सोच को दर्शाता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 16, 2012, 14:54