वाड्रा के जमीन सौदे पर आरोप की हो जांच: भाजपा

वाड्रा के जमीन सौदे पर आरोप की हो जांच: भाजपा

वाड्रा के जमीन सौदे पर आरोप की हो जांच: भाजपानई दिल्ली : गुड़गांव में राबर्ट वाड्रा से जुड़े भूमि सौदों के मामले में आईएएस अधिकारी अशोक खेमका के नये सिरे से आरोपों के बीच भाजपा ने शनिवार को कांग्रेस से स्पष्टीकरण देने की तथा मामले में पूरी तरह जांच की मांग की।

खेमका ने शनिवार को आरोप लगाया कि वाड्रा ने गुड़गांव में 3.53 एकड़ जमीन के लिए दस्तावेजों का फर्जीवाड़ा किया और एक कमर्शियल कॉलोनी के लाइसेंस पर भारी प्रीमियम हासिल किया। भाजपा ने कहा कि हेरफेर के आरोपों के बाद उचित तरीके से जांच की जरूरत है।

भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘जो भी तथ्य सार्वजनिक हुए हैं, यह एक गंभीर मुद्दा है। कांग्रेस को स्पष्टीकरण देना होगा। यह कोई निजी मामला नहीं है। जब फर्जीवाड़े के आरोप हैं तो उचित तरीके से जांच की जरूरत है।’

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा उत्तर प्रदेश की निलंबित आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल का समर्थन किये जाने की ओर इशारा करते हुए जावड़ेकर ने कहा, ‘अलग-अलग लोगों के लिए दो नियम नहीं लागू हो सकते।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 10, 2013, 20:46

comments powered by Disqus