Last Updated: Monday, August 12, 2013, 18:55

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सोमवार को कहा कि वह मंगलवार को संसद में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा से जुड़े भूमि सौदे पर अशोक खेमका की रिपोर्ट के विषय को उठाएगी।
भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कल हम दामाद (वाड्रा) घोटाले के विषय को उठाएंगे। क्योंकि यह फर्जीवाड़ा और वित्तीय मामलों में गलत घोषणा किए जाने का विषय है। उन्होंने कहा कि आज भी भाजपा सदस्यों ने इस विषय को उठाने का प्रयास किया था।
यह पूछे जाने पर कि क्या इस विषय को उठाकर भाजपा राजनीति नहीं कर रही है, उन्होंने कहा कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं, कोई राजनीति नहीं कर रहे हैं। कोई विषय सामने आया है, हम उसे उठा रहे हैं। जावड़ेकर ने कहा कि संसद में आज भी कामकाज में बाधा आई। पिछले सप्ताह भी कामकाज नहीं हो सका था और इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 12, 2013, 18:55