Last Updated: Friday, May 18, 2012, 08:30
नई दिल्ली: केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि वानखेड़े स्टेडियम में शाहरूख खान से जुड़ा बदसूलकी मामला दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन सरकार के लिए सभी मामलों में हस्तक्षेप करना सही है। इस तरह की घटनाएं समाज के लिए काफी निराशाजनक हैं। नागरिकों और अधिकारियों के बीच टकराव हमेशा से दुखद है। खुर्शीद ने संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही।
गौर हो कि मुंबई क्रिकेट संघ ने कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक बालीवुड अभिनेता शाहरूख खान के वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है। शाहरूख ने एमसीए के नियम तोड़कर उसके अधिकारियों के साथ बदसलूकी की थी। एमसीए की प्रबंध समिति की आपात बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करने वाले एमसीए अध्यक्ष विलासराव देशमुख ने कहा कि एमसीए ने यह संदेश दिया है कि किसी तरह की बदतमीजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यदि नियमों को तोड़ा जाएगा तो कार्रवाई होगी। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि नियम तोड़ने वाला कौन है। यह सभी के लिए संदेश है कि बदसलूकी करने पर कड़ी कार्रवाई होगी ।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 19, 2012, 00:01