Last Updated: Friday, September 21, 2012, 11:50
भोपाल : श्रीलंका के राष्ट्रपति महेद्रा राजपक्षे के मध्य प्रदेश प्रवास का विरोध कर रहे तमिलनाडु की राजनीतिक पार्टी एमडीएमके के प्रमुख वायको और उनके समर्थकों का राज्य की सीमा पर धरना तीसरे दिन भी जारी है।
धरना स्थल पर पुलिस का पहरा कड़ा कर दिया गया है। वहीं राज्य की राजधानी भोपाल में कुछ वायको समर्थकों को हिरासत में भी लिया गया है। सांची में शुक्रवार को बौद्घ विश्वविद्यालय की स्थापना और शिलान्यास समारोह में श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे की हिस्सेदारी का एमडीएमके विरोध कर रहा है। वायको अपने समर्थकों के साथ भोपाल व सांची पहुंचकर राजपक्षे का विरोध करना चाहते थे, मगर उन्हें छिंदवाडा जिले के बड चिचोली में प्रवेश करते ही बुधवार को रोक दिया गया था।
उसके बाद से ही वायको अपने समर्थकों के साथ सडक पर धरने पर बैठे हैं। वायको से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व जिला प्रशासन धरना तथा विरोध आंदोलन खत्म करने की अपील कर चुके है, मगर वे ऐसा करने को तैयार नहीं है। वायको का बुधवार से शुरू हुआ धरना शुक्रवार को भी जारी है। राजपक्षे का भी शुक्रवार को राज्य में प्रवास है, इसी के चलते वायको के धरना स्थल पर पुलिस का पहरा और कड़ा कर दिया गया है। वहीं वायको समर्थक राजधानी भोपाल व अन्य स्थानों तक पहुंच चुके हैं। कई समर्थकों को तो पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। इसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। भोपाल से लेकर सांची तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है। इतना ही नहीं सड़क मार्गों में बदलाव भी किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 21, 2012, 11:50