वायुसेना का ध्यान क्षमताओं के इजाफे पर: ब्राउन

वायुसेना का ध्यान क्षमताओं के इजाफे पर: ब्राउन

नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन ने मंगलवार को कहा कि बल ‘चुनौतीपूर्ण’ दौर से गुजर रहा है और इसका ध्यान अभियानगत क्षमताओं में इजाफा करने और सुरक्षा पर है।

उन्होंने यह बात यहां आज सुबह शुरू हुए तीन दिवसीय कमांडर सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना बेहद व्यस्त और चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रही है। फिलहाल और हमेशा के लिए हमारा ध्यान तीन प्रमुख क्षेत्रों, अभियानगत क्षमतओं, आधारभूत ढांचे और सुरक्षा पर होना चाहिए विशेषकर बल के भंडार में शामिल हुई नयी चीजों पर।

वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि सम्मेलन का जोर वायुसेना के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण इलेक्ट्रानिक युद्धकला प्रणालियों पर होगा। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में बाहरी एवं अंदरूनी सुरक्षा स्थिति की व्यापक समीक्षा की जाएगी और अगले दो साल तक इसके नतीजों पर चर्चा होगी। ब्राउन ने हाल में कहा था कि देश के पड़ोस की सुरक्षा स्थिति गंभीर चिंता का मामला है।

उन्होंने आठ अक्तूबर को वायुसेना दिवस पर अपने भाषण में कहा था कि मौजूदा समय दिलचस्प और चुनौतीपूर्ण, दोनों है। पड़ोस में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति तथा अक्सर इसका हिंसक रूप में प्रकट होना हमारे लिए गंभीर चिंता का विषय है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 16, 2012, 22:07

comments powered by Disqus