Last Updated: Tuesday, August 6, 2013, 12:49
बेंगलुरू : वायु सेनाध्यक्ष एअर चीफ मार्शल एन ए के ब्राउन इंडियन सोसायटी ऑफ एरोस्पेस मेडिसिन (आईएसएएम) के यहां 9 अगस्त को होने वाले 53वें वाषिर्क सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
एक रक्षा विज्ञप्ति में बताया गया कि इंस्टिट्यूट ऑफ एरोस्पेस मेडिसिन में होने वाले सम्मेलन में भारतीय सेना नौसेना और वायुसेना के कई वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे । इसके अलाव करीब 200 राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि भी इसमें शिरकत करेंगे।
सम्मेलन में जिन विषयों पर चर्चा होगी, उनमें उड़ान सुरक्षा एक्सेलेरेशन फिजिओलाजी हाई अल्टीट्यूड फिजिओलॉजी लांग ड्यूरेशन फ्लाइंग और फ्लाइंग क्लोथिंग शामिल हैं।
सम्मेलन की थीम ‘सरमाउंटिंग होस्टाइल एनवायरमेंट : एरोमेडिकल सॉल्यूशन’ रखी गई है।(एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 6, 2013, 12:49