Last Updated: Monday, April 22, 2013, 22:00
नई दिल्ली : वायु सेना के लिए खुफिया सूचना जुटाने की क्षमता को बढावा देने के लिए रक्षा मंत्रालय ने बल के लिए नौ सिग्नल इंटेलीजेंस एंड कम्युनिकेशन जैमर विमान की खरीद को मंजूरी दी है।
सूत्रों ने बताया कि शनिवार को रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) बैठक में रक्षा मंत्री एके एंटनी ने वायु सेना के लिए 1100 करोड़ रूपये की लागत से नौ कम्युनिकेशन एंड सिग्नल इंटेलिजेंस एयरक्राफ्ट खरीदने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी।
उन्होंने बताया कि विमान का इस्तेमाल बल द्वारा सिग्नल गतिविधियों और सूचनाएं जुटाने में और अपने संचार उपकरणों को जाम करने में किया जाएगा।
डीएसी की मंजूरी के बाद वायु सेना को खरीद प्रक्रिया के लिए निविदा निकालना है, जिसमें अमेरिकी और इस्राइली निर्माताओं सहित विभिन्न रक्षा कंपनियों के भाग लेने की संभावना है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 22, 2013, 22:00