Last Updated: Friday, March 30, 2012, 12:27

नई दिल्ली : दुनिया की पांच उभरती अर्थव्यवस्थाओं ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स) की ओर से पश्चिमी देशों को सीरिया एवं ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई न करने की चेतावनी दिए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक बार फिर इस बात पर जोर दिया कि पश्चिम एशिया संकट का समाधान सिर्फ बातचीत के जरिये ही किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रॉसेफ के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद कही। गुरुवार को ब्रिक्स देशों का सम्मेलन समाप्त होने के बाद रॉसेफ शुक्रवार से भारत की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रॉसेफ की वार्ता के बाद दोनों पक्षों के बीच विज्ञान एवं बायोटेक्नोलॉजी में सहयोग बढ़ाने के साथ-साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान को लेकर छह समझौते पर भी हस्ताक्षर हुए।
ब्रिक्स सम्मेलन के प्रमुख बिंदुओं पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि भारत और ब्राजील ने वैश्विक गवर्नेस सिस्टम, खासकर संयुक्त राष्ट्र एवं जी-20 में सुधार के लिए सहमति जताई है। पश्चिम एशिया के संकट का समाधान बातचीत के आधार पर किए जाने पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि पश्चिम एशिया में संकट का समाधान केवल बातचीत और आपसी सहमति से ही किया जा सकता है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 30, 2012, 17:57