वालमार्ट के आरोप का जवाब दे सरकार : बीजेपी

वालमार्ट के आरोप का जवाब दे सरकार : बीजेपी

नई दिल्ली: विश्व की सबसे बड़ी खुदरा कारोबार करने वाली कंपनी वालमार्ट द्वारा भारत सहित कई देशों में लगाए गए रिश्वतखोरी के आरोपों को गंभीर मुद्दा बताते हुए भाजपा ने पूरे मामले की जांच कराने की आज मांग करते हुए कहा कि सरकार इसका जवाब दे।

पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने यहां कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है। भाजपा मांग करती है कि सरकार वालमार्ट के आरोपों का देश को जवाब दे। उन्होंने कहा, देश यह जानना चाहता है कि वालमार्ट से रिश्वत लेने वाले कौन लोग हैं। वालमार्ट भी मामले की जांच कर रहा है।

शाहनवाज ने कहा कि संप्रग सरकार पिछले कुछ दिनों से नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक पर हमले कर रही है और संवैधानिक अधिकारियों पर उंगली उठा रही है। लेकिन वालमार्ट के आरोपों पर उसका क्या जवाब है। यह आरोप विपक्ष ने नहीं, बल्कि वालमार्ट ने लगाया है। सरकार के भ्रष्टाचार में गहरे तक धंसे होने का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि उसके एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं।

वालमार्ट ने कहा है कि भारत सहित चीन और ब्राजील में अमेरिका के रिश्वतखोरी निरोधी कानून का उल्लंघन हुआ है और वह इसकी जांच कर रहा है। अमेरिका के इस कानून के तहत विदेशी सरकारों के अधिकारियों को रिश्वत देने पर प्रतिबंध है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 17, 2012, 15:27

comments powered by Disqus