वाशिंगटन पोस्ट अनैतिक, माफी पर बोला झूठ : पीएमओ

वाशिंगटन पोस्ट अनैतिक, माफी पर बोला झूठ : पीएमओ

वाशिंगटन पोस्ट अनैतिक, माफी पर बोला झूठ : पीएमओज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : वाशिंगटन पोस्ट के एक लेख में भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को नाकाम करार देने के बाद अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए गुरुवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की एक रिपोर्ट में अमेरिकी पत्रकार की खिंचाई की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी पत्रकार ने अपनी रपट छापने से पहले वर्जन के लिए पीएमओ से कभी संपर्क नहीं किया था। यह एक अनैतिक और अव्यवसायिक आचरण को परिलक्षित करता है।

हालांकि अमेरिकी समाचार पत्र `वाशिंगटन पोस्ट` में प्रकाशित इस लेख के लिए अमेरिकी दैनिक के संवाददाता ने कहा है कि वह अपनी बात पर कायम हैं और माफी नहीं मांगेंगे। समाचार पत्र के भारतीय ब्यूरो के प्रमुख व इस लेख को लिखने वाले साइमन डेनयेर ने प्रधानमंत्री कार्यालय के संचार सलाहकार पंकज पचौरी की ओर से की गई एक शिकायत के जवाब में बुधवार को एक ब्लॉग में कहा, `मैं अपने लेख पर कायम हूं।` डेनयेर ने कहा, `मेरी माफी इस बात के लिए है कि वेबसाइट डाउन थी और मैं प्रधानमंत्री कार्यालय को अपना जवाब सीधे नहीं भेज सका। जैसे ही यह खराबी दूर हुई, मैंने उन्हें सूचित कर दिया।`

लेख पर प्रतिक्रिया देते हुए पचौरी ने डेनयेर को लिखे पत्र में कहा, `हम सरकार की आलोचना की शिकायत नहीं करते क्योंकि यह एक पत्रकार का अधिकार है। लेकिन मैं आपकी ओर से किए गए अनैतिक व अव्यवसायिक आचरण की ओर इशारा करने के लिए यह पत्र लिख रहा हूं।` पचौरी ने कहा, `बातचीत के सभी रास्ते खुले होने के बावजूद आपने लेख के सम्बंध में हमारा पक्ष जानने की कोशिश नहीं की जबकि आप नियमित रूप से मुझसे प्रधानमंत्री कार्यालय की सूचनाएं लेते रहते हैं। यह लेख पूरी तरह से एकपक्षीय है।`

First Published: Thursday, September 6, 2012, 14:25

comments powered by Disqus