Last Updated: Sunday, August 18, 2013, 00:03
शिवगंगा (तमिलनाडु) : केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने लोगों को बांटने की कोशिश करने वालों के खिलाफ उन्हें सावधान करते हुए शनिवार को कहा कि इस प्रकार की विघटनकारी ताकतें बच्चों के दिमाग में भी जहर घोलने की कोशिश कर रही हैं।
उन्होंने कहा, ‘विघटनकारी ताकतें केवल व्यस्कों के ही नहीं अपितु बच्चों के दिमाग में भी जहर घोलने की कोशिश कर रही हैं। वे यह काम किताबों के माध्यम से करते हैं। लोगों को इस प्रकार की ताकतों के खिलाफ सतर्क रहना चाहिए।’
चिदंबरम ने सूरानाम में भारतीय स्टेट बैंक की 15000वीं और कलायार्कोविल में 15,001वीं शाखा का उद्घाटन करते हुए बताया कि उन्होंने कुछ वषरें पहले मुस्लिम बहुल इलाके पुदुवयाल में बैंक की 10,000वीं शाखा का उद्घाटन किया था।
उन्होंने कहा, ‘इस देश में मुस्लिम, इसाई और हिंदू एक साथ रहते हैं लेकिन विघटनकारी ताकतें उन्हें विभाजित करने की कोशिश कर रही है। वे लोगों के बीच एकता और सद्भाव को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करती हैं। कुछ लोग अलगाववाद भड़का रहे हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 18, 2013, 00:03