विजयादशमी पर भाजपा जलाएगी FDI का पुतला

विजयादशमी पर भाजपा जलाएगी FDI का पुतला

विजयादशमी पर भाजपा जलाएगी FDI का पुतलाइंदौर : बहु-ब्रांड खुदरा क्षेत्र में केंद्र सरकार के विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) को मंजूरी देने का विरोध कर रही भारतीय जनता पार्टी यहां दशहरे पर 24 अक्तूबर को रावण की जगह एफडीआई का पुतला जलायेगी। भाजपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के शहर संयोजक विकास अवस्थी ने बताया कि एफडीआई के 53 फुट उंचे पुतले को विजयादशमी पर स्थानीय किला मैदान में आग के हवाले किया जायेगा। इस पुतले को अंग्रेज अफसर का आकार दिया गया है।

बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व पर दशानन के बजाय अंग्रेज अफसर के रूप में एफडीआई का पुतला जलाने का फैसला क्यों किया गया, इस बारे में अवस्थी की अपनी दलील है। उन्होंने कहा, ‘अंग्रेज व्यापार के नाम पर भारत आये थे। लेकिन उन्होंने धीरे-धीरे पूरे देश को गुलाम बना लिया। ठीक इसी तरह हमारा मानना है कि एफडीआई के रास्ते भारत में कारोबार के लिये आने वाली विदेशी कम्पनियांे से देश की अर्थव्यवस्था पर दूसरे मुल्कों का अनुचित नियंत्रण स्थापित हो जायेगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 22, 2012, 19:00

comments powered by Disqus