विदिशा से सुषमा को टक्कर देना चाहते हैं दिग्गी

विदिशा से सुषमा को टक्कर देना चाहते हैं दिग्गी

विदिशा से सुषमा को टक्कर देना चाहते हैं दिग्गीज़ी मीडिया ब्यूरो/संजीव कुमार दुबे

भोपाल: अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहनेवाले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह बीजेपी नेता सुषमा स्वराज से चुनावी मैदान में मुकाबला करना चाहते हैं। उन्होंने कहा है कि वह बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के खिलाफ मध्यप्रदेश के विदिशा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। सिंह ने कहा कि पार्टी के आदेश पर वह विदिशा संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वालीं स्वराज के खिलाफ चुनाव लड़ने को पूरी तरह तैयार हैं।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि यदि मौका मिला तो वह भोपाल से भी चुनाव लड़ने के लिए राजी हो जाएंगे। सिंह वर्ष 1993 से 2003 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे और 2003 के अंत में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार की वजह से उन्होंने घोषणा की थी कि वह आगामी दस साल तक कोई चुनाव नहीं लडेंगे। सिंह इसके पहले भी कह चुके हैं कि वह पार्टी का आदेश होने पर लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।

First Published: Thursday, August 22, 2013, 17:21

comments powered by Disqus