विदेशी निवेश के लिए पहले बने बेहतर माहौल : गडकरी

विदेशी निवेश के लिए पहले बने बेहतर माहौल : गडकरी

विदेशी निवेश के लिए पहले बने बेहतर माहौल : गडकरीनई दिल्ली: बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के भाजपा के विरोध के बीच पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने अन्य क्षेत्रों में विदेशी निवेश के लिए वकालत की और कहा कि देश में पूंजी आमंत्रण के लिए हितकारी माहौल जरूरी है।

गडकरी ने यहां पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं से कहा ‘देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आना बंद है। जो आया है वह भी जा रहा है। भारतीय उद्योग अपना निवेश देश के बाहर ले जा रहा है। देश में औद्योगिक निवेश के लिए अनुकूल माहौल नहीं है। देश को उद्योग में पूंजी निवेश के अनुकूल माहौल बनाना होगा। विभिन्न क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को देश में लाना होगा।’’ भाजपा अध्यक्ष ने यह भी सुझाव दिया कि सरकार और राजनीतिक दलों के कामकाज के ऑडिट के लिए एक व्यवस्था की जरूरत है ताकि विकास संबंधी प्रयासों के बेहतर नतीजे सुनिश्चित हो सकें।

उन्होंने भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम ‘विकास की नीतियां’ में अपने संबोधन में कहा ‘‘इस देश में कामकाज के ऑडिट की जरूरत है । यहां तक कि पार्टियों के लिए भी ऐसा होना चाहिए। खास तौर पर राजनीतिज्ञों में एक मजबूत राजनीतिक इच्छा शक्ति, विकासोन्मुखी पहल तथा टीम भावना की जरूरत है।’

भाजपा नेता ने विभिन्न उद्योगों जैसे कपड़ा, इस्पात, एयरलाइन्स, रेलवे और खनन आदि में सरकार की उपस्थिति की आलोचना भी की। इन उद्योगों में घाटा हो रहा है।

उन्होंने युवाओं से देश के विकास में योगदान करने का आह्वान किया और कहा कि वह ईमानदारी का रास्ता अपनाएं। उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि आजादी के 65 साल बाद भी देश से गरीबी दूर नहीं हो पाई।


First Published: Wednesday, October 3, 2012, 08:45

comments powered by Disqus