विदेशी सहायता पाने वाले 24 NGO की होगी जांच

विदेशी सहायता पाने वाले 24 NGO की होगी जांच

नई दिल्ली : सरकार ने विदेश से धन प्राप्त करने वाले 24 गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) की कथित अवैध गतिविधियों की जांच सीबीआई से करने के लिए कहा है। गृह राज्यमंत्री आर पी एन सिंह ने लोकसभा में आज कहा कि अलग अलग राज्यों के पुलिस बलों से भी विदेश से धन प्राप्त करने वाले 10 अन्य एनजीओ की कथित अनियमितताओं के मामले में जांच के लिए कहा गया है।

उन्होंने कहा कि भारत में 2008-09 में 23,172 एनजीओ ने विदेशी सहायता के तौर पर कुल मिलाकर 10,997.35 करोड़ रुपये प्राप्त किये। इसी तरह 2009-10 में 22,275 संगठनों ने 10,431.12 करोड़ रुपये और 2010-11 में 22,735 एनजीओ ने 10,334.12 करोड़ रुपये की विदेशी सहायता प्राप्त की।

सिंह ने उन एनजीओ के नाम भी अपने जवाब में गिनाये जिनके मामलों को सीबीआई को जांच के लिए भेजा गया है। इनमें तमिलनाडु मुस्लिम मुनेत्र कझगम, कोयंबटूर, रीच इन नीलगिरीज, तमिलनाडु, अबुल कलाम आजाद इस्लामिक अवेकनिंग सेंटर, नयी दिल्ली, ख्वाजा खुशहाल चैरिटेबल ट्रस्ट, मुजफ्फरनगर आदि शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 27, 2012, 19:17

comments powered by Disqus