Last Updated: Thursday, August 23, 2012, 19:35

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को अपने पार्टी सांसदों से कहा कि कोयला ब्लाक आवंटन पर भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट को लेकर वे बचाव की मुद्रा में न आएं बल्कि भाजपा के प्रहारों का आक्रामक जवाब दें। सोनिया ने लोकसभा और राज्यसभा के पार्टी सांसदों को कहा कि वे विपक्ष के प्रहारों का सीधा मुकाबला करें और बचाव की मुद्रा में न आएं। सांसदों का यह दल आज सुबह सोनिया से मिला।
सांसदों में संदीप दीक्षित, दीपिन्दर हूडा, ज्योति मिर्धा, अनु टंडन, रानी नाराह और संजय निरूपम शामिल थे। यह मुद्दा संप्रग समन्वय समिति की बैठक में भी उठा था, जब कुछ घटक दलों ने कहा कि कांग्रेस को विपक्ष के आरोपों का डटकर मुकाबला करना चाहिए। सरकार में एक नजरिया है कि भाजपा राजनीतिक फायदे के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है हालांकि सरकार के प्रबंधकों ने सभी विकल्प खुले रखे हैं और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से बातचीत कर रहे हैं। गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज से बात की।
यह पूछने पर कि गतिरोध दूर करने के लिए क्या सरकार वाम दलों और अन्य गैर भाजपा दलों से बातचीत करेगी, एक अन्य केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों से बात की जाएगी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, August 23, 2012, 19:35