विपक्ष ने चिदंबरम का इस्तीफा मांगा - Zee News हिंदी

विपक्ष ने चिदंबरम का इस्तीफा मांगा

नई दिल्ली : भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली में पुलिस कार्रवाई के विरोध में बुधवार को राज्यसभा में मुख्य विपक्षी दल भाजपा के सदस्यों ने गृह मंत्री पी चिदंबरम के इस्तीफे की मांग करते हुए भारी हंगामा किया, जिसके कारण सदन की बैठक एक बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई.

दोपहर 12 बजे सदन की बैठक शुरू हुई तो भाजपा सदस्यों ने फिर राष्ट्रमंडल खेलों में भ्रष्टाचार और महंगाई के खिलाफ कल प्रदर्शन कर रहे भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर पुलिस की कार्रवाई का मुद्दा उठाया और गृह मंत्री पी चिदंबरम के इस्तीफे की मांग शुरू कर दी. हंगामे के बीच ही उप सभापति के रहमान खान ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए. इसी बीच, भाजपा और शिवसेना के सदस्य आसन के समक्ष आकर नारेबाजी करने लगे. कुछ सदस्यों के हाथों में तस्वीरें भी थीं. उन्होंने सदस्यों से अपने स्थानों पर लौट जाने और कार्यवाही चलने देने को कहा लेकिन अपनी बात का असर न होते देख उन्होंने बैठक दिन भर के लिए स्थगित कर दी.

इससे पहले, हंगामे के कारण सदन में प्रश्नकाल नहीं चल पाया. बैठक शुरू होने पर जैसे ही सभापति हामिद अंसारी ने प्रश्नकाल शुरू करने को कहा, भाजपा सदस्यों ने, भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर पुलिस की कार्रवाई का मुद्दा उठाया और सदन में मौजूद गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग शुरू कर दी. कुछ सदस्य आसन के सामने आकर नारे लगाने लगे.

गौरतलब है कि मंगलवार को राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन के बारे में खेल मंत्री अजय माकन के बयान पर अल्पकालिक चर्चा के दौरान भाजपा के सदस्यों ने आसन के समक्ष आ कर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में चिदंबरम के इस्तीफे की मांग पर हंगामा किया था. इसके कारण चर्चा पूरी नहीं हो पाई थी और सदन की बैठक स्थगित करनी पड़ी थी.

First Published: Wednesday, August 10, 2011, 13:37

comments powered by Disqus