विभिन्न मुद्दों पर लोकसभा कार्यवाही कई बार बाधित

विभिन्न मुद्दों पर लोकसभा कार्यवाही कई बार बाधित

नई दिल्ली : भारतीय क्षेत्र में चीनी सेना के अतिक्रमण की खबर पर भाजपा और सपा सदस्यों द्वारा रक्षा मंत्री के बयान की मांग और दार्जिलिंग के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस सदस्यों के शोर शराबे के कारण लोकसभा की कार्यवाही आज कई बार बाधित हुई।

शुक्रवार सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर भाजपा और सपा सदस्य भारतीय क्षेत्र में चीनी अतिक्रमण की खबर पर रक्षा मंत्री के बयान की मांग करने लगे। सपा सदस्य अपनी मांग करते हुए अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए जबकि भाजपा सदस्य अपने स्थान से इस विषय को उठाते देखे गए।

इसी बीच, तृणमूल सदस्य दार्जिलिंग के विषय को उठाते हुए आसन के समीप आ गए। तृणमूल सदस्य अपने हाथों में पोस्टर लिये हुए थे जिस पर लिखा था, दार्जिलिंग मुद्दे पर केंद्र राजनीति न करे।

अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदस्यों से अपने स्थान पर लौटने और शून्यकाल में इस विषय को उठाने को कहा लेकिन सदस्यों का शोर शराबा जारी रहा। हंगामा थमना नहीं देख मीरा ने लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर बाद 11 बजकर 20 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी। एक बजे से कुछ ही देर पहले रक्षा मंत्री ने चीनी अतिक्रमण पर बयान दिया। एंटनी के बयान के बाद भाजपा और सपा के सदस्यों ने स्पष्टीकरण की मांग की लेकिन अध्यक्ष ने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि नियम इसकी इजाजत नहीं देते। मीरा कुमार ने कहा कि सदस्य अगर नोटिस दें तो इस पर चर्चा करायी जा सकती है। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 6, 2013, 15:42

comments powered by Disqus