विमान में हंगामा करने वाले व्यक्ति को जेल

विमान में हंगामा करने वाले व्यक्ति को जेल

नई दिल्ली : मुंबई से दिल्ली की यात्रा के दौरान इंडिगो विमान में कथित रूप से हंगामा करने वाले व्यक्ति को दिल्ली की अदालत ने एक दिन के लिए गुरुवार को जेल भेजा। अदालत से कहा गया कि यह व्यक्ति ‘मानसिक विकार से ग्रस्त’ है।

महानगर मजिस्ट्रेट पंकज शर्मा ने मुरसालीन शेख को कल तक के लिए तिहाड़ जेल भेजा और पुलिस को उस व्यक्ति के पते का सत्यापन करने का निर्देश दिया गया जो आरोपी को जमानत देने की स्थिति में स्वेच्छा से जमानती बनने के लिए तैयार है।

अदालत शेख की जमानत याचिका पर कल अपना फैसला सुनाएगी।

मुंबई-दिल्ली इंडिगो विमान में सवार यात्रियों में उस समय दहशत फैल गई थी जब इस व्यक्ति ने यात्रा के दौरान चिल्लाना, धमकी देना शुरू कर दिया,चालक दल के सदस्य पर हमला किया और काकपिट में प्रवेश करने का प्रयास किया।

शेख के वकील ने कहा कि उसका मुवक्किल राहत पाने का हकदार है क्योंकि वह मानसिक विकार से ग्रस्त है और उनके परिवार द्वारा उपलब्ध कराए गए चिकित्सकीय दस्तावेजों से यह साबित होता है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 8, 2012, 23:31

comments powered by Disqus