Last Updated: Thursday, May 31, 2012, 19:58
नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष ने पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ देश व्यापी बंद को सफल बताते हुए इसके लिए राजग के घटक दलों सहित अन्य् गैर-कांग्रेसी दलों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह ‘विरोध का गठबंधन’ भ्रष्ट संप्रग सरकार को सत्ता से बाहर करने में भी कारगर साबित होगा।
गडकरी ने यहां कहा कि भीषण गरमी के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों ने बंद को सफल बनाने में भागीदारी की। उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शनों में राजग और अन्य गैर कांग्रेसी दलों ने सक्रिय भागीदारी करके इसे विरोध का गठबंधन बना दिया।
पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति में भाजपा प्रमुख ने कहा कि जनता ने एक आवाज में पेट्रोल के बढ़े दामों को वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस नीत सरकार को स्पष्ट संकेत दिया है कि ‘अगर आपने बढ़े दाम वापस नहीं लिए तो आप को सत्ता से वापस कर दिया जाएगा। बंद में राजग और गैर कांग्रेसी दलों के सहयोग पर प्रसन्नता जताते हुए उन्होंने कहा कि यह यह सामूहिक प्रयत्न भविष्य में देश की अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार को सत्ता से बाहर करने में भी कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के विरूद्ध ‘जन संघर्ष अभियान’ नामक एक और आंदोलन की तैयारी कर रही है जिसकी विस्तृत घोषणा शीघ्र की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 31, 2012, 19:58