Last Updated: Friday, July 27, 2012, 23:00
बोलपुर : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बढोत्तरी के उनके विरोध का यह अर्थ नहीं है कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस केंद्र में संप्रग से हट जाएगी। ममता ने यहां पार्टी की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने पेट्रोलियम पदार्थों, उर्वरक और दैनिक उपयोग में काम में आने वाली अन्य वस्तुओं के दाम बढ़ाने के केन्द्र सरकार के कदम का कभी समर्थन नहीं किया और भविष्य में भी ऐसे किसी प्रयास का समर्थन नहीं करूंगी। लेकिन इसका यह अर्थ नहीं है कि हम संप्रग छोड़ देंगे।
उन्होंने कहा कि अगर माकपा यह सोचती है कि तृणमूल संप्रग से हट जाएगी और उसे कांग्रेस नीत गठबंधन में शामिल होने का मौका देगी, तो उन्हें निराशा होगी। ममता ने कहा कि उर्वरकों की कीमतों में वृद्धि होने से किसान सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं और उन्होंने केंद्र से इसे कम करने की अपील की है। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 27, 2012, 23:00