Last Updated: Thursday, May 2, 2013, 10:15

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने गुरुवार को सरबजीत के परिवार से मुलाकात कर कहा कि उनका शव भारत लाए जाने के लिए विशेष विमान की व्यवस्था की जाएगी। लाहौर के जिन्ना हॉस्पीटल में बुधवार देर रात सरबजीत की मौत हो गई।
दिल्ली में सरबजीत के परिवार से शिंदे के मुलाकात के दौरान मौजूद रहे अनुसूचित जातियों के राष्ट्रीय आयोग के उपाध्यक्ष राज कुमार वर्का ने कहा कि गृह मंत्री ने परिवार को आश्वस्त किया है कि पाकिस्तान से उनका शव वापस लाने के लिए विशेष विमान की व्यवस्था की जाएगी।
वर्का ने कहा कि सरबजीत का परिवार बेहद स्तब्ध है और संवेदना ग्रहण कर पाने की स्थिति में नहीं है क्योंकि उन्हें सरबजीत की मौत पर यकीन नहीं हो रहा।
उन्होंने कहा कि उनका शव अमृतसर स्थित उनके पैतृक गांव लाया जाएगा और पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके मुताबिक, सरबजीत के परिवार ने भारत में उनका पोस्टमार्टम किए जाने की मांग की है।
सरबजीत पर 26 अप्रैल को कोट लखपत जेल में दो कैदियों ने हमला किया था जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें वेंटिलेटर के सहारे रखा गया था।
लाहौर एवं मुल्तान में हुए विस्फोट में दोषी ठहराए गए सरबजीत को पाकिस्तान की एक न्यायालय ने 1990 में मृत्युदंड की सजा सुनाई थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 2, 2013, 10:15