‘विश्वव्यापी समस्या है देर से न्याय’ - Zee News हिंदी

‘विश्वव्यापी समस्या है देर से न्याय’

 

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अल्तमस कबीर ने देर से न्याय मिलने की समस्या को विश्वव्यापी करार दिया है। न्यायमूर्ति कबीर ने कहा कि मध्यस्थता जैसे वैकल्पिक विवाद समाधान (एडीआर) इस समस्या से निजात पाने में कारगर साबित हो सकते हैं।

 

एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति कबीर ने कहा कि व्यापार या वाणिज्य में शामिल लोग नियमित अदालतों में जाने की बजाय मध्यस्थता चाहेंगे और यही सोच में आया बदलाव है। इसकी वजह है तुरंत न्याय का मिलना, जो भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के सबसे अहम मसलों में एक है। अंतर-प्रशांत बार असोसिएशन (आईपीबीए) के 22वें सालाना सम्मेलन में ‘कानूनी रुझान, विचार एवं समय’ विषय पर उन्होंने कहा कि लोग या कारोबारी किसी प्रतिकूल फैसले पर बहुत ज्‍यादा ध्यान नहीं देते, वे सिर्फ यह चाहते हैं कि फैसला जल्दी आए जिससे वह आगे बढ़ सकें और मामला अटका न रहे।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, March 1, 2012, 20:33

comments powered by Disqus