‘विश्वास बढ़ाने को एक साथ काम करे भारत-चीन’

‘विश्वास बढ़ाने को एक साथ काम करे भारत-चीन’


नई दिल्ली : चीन के निवर्तमान राजदूत झांग यान ने कहा है कि चीन और भारत समान चुनौतियों का सामना कर रहे हैं और ‘परस्पर विश्वास बढ़ाने, दोस्ती को बढ़ावा देने और सहयोग बढ़ाने के लिए’ उन्हें एक साथ काम करना चाहिए।

चीन-भारत के बीच मित्रता की वर्तमान स्थिति को ‘‘सर्वश्रेष्ठ’’ बताते हुए 62 वर्षीय चीनी राजदूत ने कहा कि भारत में मेरा काम काफी अच्छा और यादगार रहा। इस यादगार पल का मैं हमेशा लुत्फ उठाउंगा। चीन के राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में कल झांग एक समारोह में अतिथियों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने हाल के समय में दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के दौरे को भी याद किया।

उन्होंने कहा कि मैं यह देखकर खुश हूं कि चीन..भारत संबंध काफी ठोस एवं सर्वोन्नमुखी तरीके से बढ़ रहा है। उच्च स्तरीय वार्ता हमारे द्विपक्षीय संबंधों की विशेषता हो गई है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 25, 2012, 20:47

comments powered by Disqus