विश्‍वरुपम विवाद पर जयललिता की सफाई, कमल हासन से मेरी कोई दुश्‍मनी नहीं

विश्‍वरुपम विवाद पर जयललिता की सफाई, कमल हासन से मेरी कोई दुश्‍मनी नहीं

विश्‍वरुपम विवाद पर जयललिता की सफाई, कमल हासन से मेरी कोई दुश्‍मनी नहींज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

चेन्‍नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने गुरुवार को कहा कि हिंसात्मक प्रदर्शन के डर से कमल हासन की फिल्म 'विश्वरूपम' पर रोक लगाई गई है न कि किसी दुश्मनी की वजह से। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा कि वह इस मामले पर कुछ मीडिया संस्थानों और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) प्रमुख एम. करुणानीधि द्वारा उनकी निंदा किए जाने के खिलाफ मुकदमा दायर करेंगी।

जयललिता का कहना है किमुस्लिम समूहों द्वारा प्रदर्शनों की घोषणा के बाद तमिलनाडु के सभी 524 सिनेमाघरों को सुरक्षा उपलब्ध कराना आसान नहीं था, जहां यह फिल्म प्रदर्शित होने वाली थी। उन्होंने मीडिया से कहा कि फिल्म पर रोक लगाने के पीछे न तो मेरी कोई निजी दुश्मनी है और न ही कोई निजी हित है।

सिनेमाघरों में सुरक्षा की व्यवस्था के लिए पुलिस बल की कमी का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री जयललिता ने गुरुवार को फिल्‍म विश्वरूपम पर रोक लगाने को सही ठहराया। विश्‍वरुपम विवाद पर जयललिता ने अपने एक बयान में कहा कि कमल हासन से मेरी कोई दुश्‍मनी नहीं है।

जयललिता ने कहा कि इस फिल्‍म पर बैन को लेकर कमल हासन के आरोप बेबुनियाद हैं। उन्‍होंने सफाई देते हुए कहा कि राजनीतिक मंशा की वजह से फिल्‍म पर बैन नहीं लगाया गया है। कमल हासन के खिलाफ कोई व्यक्तिगत द्वेष नहीं है और फिल्म पर रोक लगाने के पीछे कोई व्यक्तिगत हित नहीं भी नहीं है। उन्‍होंने कहा कि संभावित हिंसा को लेकर खुफिया सूचनाएं मिलने के कारण विश्वरूपम पर रोक लगाई गई।

मुख्‍यमंत्री ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इस फिल्‍म की रिलीज के बाद हिंसा की आशंका थी। कानून व्‍यवस्‍था पहली प्राथमिकता है, इसलिए फिल्‍म के विरोध को नजरअंदाज नहीं कर सकती थी। उन्‍होंने कहा कि 24 मुस्लिम संगठनों ने फिल्‍म `विश्‍वरुपम` का विरोध किया था। ऐसे में राज्‍य के 524 थियेटरों को सुरक्षा कैसे प्रदान की जाती। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल की कमी का हवाला देते हुए उन्‍होंने कहा कि सिर्फ 9226 पुलिस के भरोसे सुरक्षा कैसे दी जाती। हर‍ थियेटर की सुरक्षा के लिए 20 जवान चाहिए। सिर्फ थियेटर की सुरक्षा के लिए ही 56000 जवान चाहिए। जबकि 7 करोड़ की आबादी के लिए 87000 जवान हैं।

जयललिता ने कहा कि इस फिल्‍म पर बैन लगाए जाने के बाद मेरे ऊपर लगाए गए आरोप गलत हैं। टीवी राइट्स को लेकर लगाए गए आरोप भी झूठे हैं। टीवी राइट्स से मेरा कोई संबंध नहीं है। आरोप लगाने वालों के ऊपर कानूनी कार्रवाई करूंगेी। साथ ही, जिन लोगों ने छवि खराब करने वालो पर मानहानि का केस करूंगी। उन्‍होंने स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा कि करुणानिधि पर मानहानि का केस करूंगी।

मुख्‍यमंत्री ने फिर कहा कि विश्‍वरुपम पर खुफिया रिपोर्ट के आधार पर बैन लगाया गया। चूंकि कई संगठन इसके विरोध में उतर आए थे। उन्‍होंने कहा कि कमल हासन को विरोध कर रहे संगठनों के साथ बातचीत कर मुद्दे को सुलझाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने फिल्म पर 15 दिन की रोक लगाने का फैसला किया था ताकि मामला ठंडा होने पर दोनों पक्ष सामने आकर समझौता कर सकें। उन्होंने पड़ोसी राज्यों व कतर, श्रीलंका, मलेशिया और सिंगापुर में भी फिल्म पर लगी रोक की तरफ इशारा करते हुए कहा कि क्या मैं इनके लिए भी जिम्मेदार हूं? उन्होंने कहा कि हासन द्वारा आपत्तिजनक दृश्यों के हटाए जाने की हामी भरने पर कुछ मुस्लिम नेताओं ने कहा है कि वे इसे प्रदर्शित होने देंगे।

उन्होंने कहा कि अगर मुस्लिम संगठन और कमल साथ बैठ कर सौहार्दपूर्ण तरीके से समझौते पर काम करें, तो सरकार उसे सरल बनाने का काम करेगी और फिल्म के प्रदर्शन पर लगाई रोक हटा दी जाएगी। किसी के बोलने की आजादी को छीनने का सवाल ही नहीं उठता।

First Published: Thursday, January 31, 2013, 14:03

comments powered by Disqus