विश्‍वास बहाली को IAF चीफ ने उड़ाया सुखोई - Zee News हिंदी

विश्‍वास बहाली को IAF चीफ ने उड़ाया सुखोई



पुणे : सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के एक हफ्ते बाद वायु सेना प्रमुख एनएके. ब्राउने ने बुधवार को यहां करीब एक घंटे तक विमान को उड़ाया ताकि पायलटों में विश्वास बहाली की जा सके।

 

वायु सेना प्रमुख ने लोहेगांव हवाई अड्डे से उड़ान भरी। उनके साथ विंग कमांडर अनुराग शर्मा भी थे। विमान उड़ाने के बाद वायु सैनिकों को संबोधित करते हुए ब्राउने ने कहा कि मैं सिर्फ एसयू-30 एमकेआई ही नहीं उड़ाना चाहता था बल्कि आपको आश्वस्त करना चाहता था कि हमारा एसयू-30 बेड़ा अच्छे एवं सक्षम हाथों में है।

 

लोहेगांव हवाई अड्डे से 13 दिसंबर को उड़ान भरने के बाद एक सुखोई विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से भारतीय वायु सेना ने रूस में निर्मित करीब 120 सुखोई विमानों के बेड़े के उड़ान पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी थी। वायु सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि प्रमुख पायलटों में विश्वास बहाल कर रहे हैं। वह व्यक्तिगत तौर पर सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सुखोई सुरक्षित हैं। ब्राउने लोहेगांव हवाई अड्डा के दौरे पर हैं जहां वह वर्ष 2001 से 2003 के बीच एयर ऑफिसर कमांडिंग के रूप में तैनात रहे।

 

तीन दिसंबर को लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कोर्ट ऑफ इंक्वायरी की रिपोर्ट अभी नहीं आई है, लेकिन सुखोई ने सोमवार से उड़ान भरना शुरू कर दिया है। जांच में सहयोग के लिए रूसी विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है।

 

भारतीय वायु सेना ने सुखोई-30 एमकेआई को पूर्वोत्तर इलाके में भी तैनात किया किया है। सुखोई पिछले एक दशक से वायु सेना में सेवारत है और अब तक सिर्फ तीन विमान ही दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं। दो विमान 1999 में फ्लाई बाय वायर प्रणाली से दुर्घटनाग्रस्त हुए थे, जिसकी मरम्मत कर दी गई थी।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 21, 2011, 22:43

comments powered by Disqus