Last Updated: Saturday, September 29, 2012, 21:57

जयपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि देश विषम समस्याओं से गुजर रहा है जिसका समाधान केवल बोलने और सपने देखने से नहीं होगा।
भागवत शनिवार को जामडोली में चैतन्य शिविर के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने देश की मौजूदा परिस्थितियों का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग उच्च पदों पर पहुंचकर भ्रष्टाचार करते हैं, उन्हें भी समाज ही चुनकर भेजता है। अवसर आने वे समाज, चरित्र, कृतित्व एवं भ्रष्टाचार को भुला देते हैं। इसके चलते भ्रष्ट लोग फिर तंत्र का हिस्सा बन जाते हैं।
सरसंघचालक ने केन्द्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिन्दे का नाम लिए बिना कहा कि व्यक्ति उच्च स्थान एवं मान हासिल करने के बाद अपने दायित्व भूलने लगता है, लेकिन समाज हमेशा याद रखता है। उन्होंने कहा कि यहां भूलने वालों की संख्या बहुत कम है। गौरतलब है कि शिन्दे ने कोयला ब्लाक आवंटन घोटाले पर कहा था कि लोगों की याददाश्त बहुत कमजोर होती है और कुछ दिनों के बाद लोग कोयला घोटाला भी भूल जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 29, 2012, 21:57