Last Updated: Wednesday, February 15, 2012, 08:48
नई दिल्ली : इजरायल के जांचकर्ताओं की एक टीम यह पता लगाने के लिए दिल्ली आएगी कि क्या जॉर्जिया के तबलिसी और बैंकॉक में हुए विस्फोट में उसी विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ था, जो दिल्ली में कार विस्फोट के लिए किया गया था। पुलिस की विशेष ईकाई के एक अधिकारी ने बताया कि इजरायली और दिल्ली पुलिस के अधिकारी तीनों विस्फोटों में इस्तेमाल की गई कार्य प्रणाली पर चर्चा करेंगे।
उन्होंने कहा कि हम इसकी जांच करेंगे कि क्या सोमवार के विस्फोट में भी उसी तरह के विस्फोटक इस्तेमाल किए गए थे। उल्लेखनीय है कि सोमचार को इजरायली दूतावास के बाहर हुए कार बम विस्फोट में इजरायली राजनयिक की पत्नी सहित चार लोग जख्मी हो गए थे। उसी दिन तबलिसी में भी इजरायली दूतावास के कर्मचारियों को कार के नीचे बम मिला, जिसे उन्होंने समय रहते नाकाम कर दिया। मंगलवार को बैंकॉक में तीन विस्फोट हुए। घायलों में बम फेंकने वाला ईरानी नागरिक भी शामिल है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 15, 2012, 14:18