वीके सिंह के खिलाफ कार्रवाई जांच परख के बाद ही : सरकार

वीके सिंह के खिलाफ कार्रवाई जांच परख के बाद ही : सरकार

नई दिल्ली : सरकार ने आज कहा कि जनरल वीके सिंह द्वारा गठित खुफिया इकाई पर सेना की रिपोर्ट पर सावधानीपूर्वक जांच परख करने के बाद ही कार्रवाई करने के बारे में कोई फैसला किया जाएगा। साथ ही इस बात पर जोर दिया कि ऐसी अवांछित गतिविधियों को रोकने के लिए व्यवस्था बनी हुई है।

रक्षा मंत्री ने अपने बयान में कहा कि उसने अभी तक यह निर्णय नहीं किया है कि वह सेना की ओर से रिपोर्ट में खुफिया तकनीकी सहयोग प्रकोष्ठ (टीएसडी) के संबंध में उठाये गए मुद्दों की सीबीआई जांच करायेगी। बयान के अनुसार, ‘सरकार को सेना मुख्यालय से एक रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें उसके संगठन के संबंध में कुछ मुद्दों पर मीडिया में खबर आई है।’ मंत्रालय ने कहा कि टीएसडी ने सेना को रिपोर्ट में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विषयों का उल्लेख किया है और सरकार इस बारे में रिपोर्ट की सावधानीपूर्वक जांच परख करने के बाद कार्रवाई करेगी।

रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि उसने अभी कोई निर्णय नहीं किया है कि सेना की ओर से अपनी रिपोर्ट में तकनीकी सहयोग प्रकोष्ठ के बारे में उठाये गए मुद्दों की सीबीआई जांच करायी जायेगी। सेना ने इन आरोपों के संबंध में टीएसडी के कामकाज की सीबीआई जैसी उच्च स्तरीय एजेंसी से जांच कराये जाने की सिफारिश की है।

इस मुद्दे पर सेना की रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘सरकार के पास ऐसी अवांछित गतिविधियों को रोकने के लिए व्यवस्था है।’ गौरतलब है कि रक्षा मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट में सेना ने आरोप लगाया कि टीएसडी अनधिकृत अभियान चलाने और वित्तीय अनियमितता में शामिल है।

ऐसे आरोप है कि जनरल सिंह ने खुफिया सेवा कोष का दुरूपयोग जम्मू कश्मीर की उमर अब्दुल्ला सरकार को अस्थिर करने और एक एनजीओ को सेना के शीर्ष स्तर पर उत्तराधिकार की वरीयता में बदलाव करने, बातचीत पकड़ने वाले उपकरण खरीदने और अनधिकृत तौर पर छिपा अभियान चलाने के लिए किया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 20, 2013, 23:10

comments powered by Disqus