वीके सिंह को तलब करने पर 8 को फैसला

वीके सिंह को तलब करने पर 8 को फैसला

नई दिल्ली : सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल तेजेन्दर सिंह द्वारा दायर मानहानि के मामले में पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह को बुलाने के सवाल पर दिल्ली की एक अदालत शुक्रवार को फैसला सुनाएगी। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट जे थरेजा ने पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल तेजेन्दर सिंह की शिकायत पर पूर्व सेना प्रमुख वी के सिंह और चार अन्य लोगों को बुलाने के सवाल पर आदेश सुरक्षित रखा।

पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल तेजेन्दर सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि सेना की पांच मार्च की प्रेस विज्ञप्ति से उनकी प्रतिष्ठा को ठेस हुई है। इसमें पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल तेजेन्दर सिंह पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने पूर्व सेना प्रमुख को 14 करोड़ रूपये की रिश्वत की पेशकश की थी। न्यायाधीश ने रक्षा मंत्रालय के अवर सचिव आर सुदंर द्वारा अदालत में पेश प्रेस विज्ञप्ति से जुड़ी फाइल के अवलोकन के बाद कहा कि इस मामले में आठ जून को आदेश दिया जाएगा।

अदालत के बंद कमरे में हुई सुनवाई के दौरान आर सुंदर का बयान भी दर्ज किया गया। इस दौरान कुछ अति महत्वपूर्ण दस्तावेज भी न्यायाधीश के समक्ष पेश किये गए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 6, 2012, 22:20

comments powered by Disqus