Last Updated: Tuesday, October 23, 2012, 23:59
नई दिल्ली : सीबीआई ने आज लगातार दूसरे दिन भी ले. जनरल (सेवानिवृत्त) तेजिंदर सिंह, वेट्रा अध्यक्ष रविंदर ऋषि और चार अन्य से पूर्व सेना प्रमुख वी के सिंह को घूस की पेशकश किए जाने के मामले में पूछताछ की। सेवानिवृत्त ले. जनरल ने पूर्व सेना प्रमुख को घटिया टाट्रा बीईएमएल ट्रकों की खेप को मंजूरी देने के लिए कथित तौर पर घूस की पेशकश की थी ।
हालांकि सिंह ने सीबीआई द्वारा आज पूछताछ किए जाने से इंकार किया और दावा किया कि आने वाले दिनों में यह मालूम चल जाएगा कि क्योंकि ‘कोई व्यक्ति’ सौदे के डेढ साल बाद इस मुद्दे को उठा रहा है। प्रतिक्रिया मांगे जाने पर उन्होंने एसएमएस से जवाब दिया, मुझे सीबीआई ने आज नहीं बुलाया था। जांच से इस बात का खुलासा हो जाएगा कि मैं शामिल नहीं हूं और वे वजहें भी सामनें आएंगी कि क्यों ‘कोई व्यक्ति’ कथित घटना के डेढ साल बाद मामले को उठा रहा है। सीबीआई सूत्रों ने दावा किया कि सिंह और रिषि को एक दूसरे के समक्ष पेश किया गया क्योंकि कल दिए गए उनके बयानों में कुछ अनियमितता पाई गई। उन्होंने बताया कि दोनों ने पूछताछ के दौरान एक दूसरे के साथ किसी भी तरह के व्यवसायिक संबंध होने से इंकार किया।
सूत्रों ने बताया कि दो व्यवसायी और वेक्ट्रा के दो अधिकारियों से भी रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के साथ उनके संपर्क के बारे में पूछताछ की गई । उन्होंने दावा किया कि एक अन्य हथियार डीलर अभिषेक वर्मा से जुड़े एक अलग मामले में जांच के दौरान एजेंसी को तेजिंदर सिंह और रिषि के कथित संबंधों को लेकर शक हुआ। वर्मा कई मामलों में सीबीआई जांच का सामना कर रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि मामले में वर्मा और तेजिंदर सिंह से पूछताछ के दौरान एजेंसी को सिंह के हथियार लाबिस्टों के साथ संपर्कों की कुछ सूचनाएं मिलीं जिससे सीबीआई को इस निष्कर्ष पर आने में मदद मिली कि सेना प्रमुख की शिकायत पर नियमित मामला दर्ज होने के पर्याप्त सबूत हैं ।
जनरल (सेवानिवृत्त) वी के सिंह ने आरोप लगाया था कि तेजिंदर सिंह ने 1,676 घटिया टाट्रा बीईएमएल ट्रकों की खेप की खरीद को हरी झंडी दिए जाने के ऐवज में उनके कार्यालय में उन्हें 14 करोड़ रूपये घूस की पेशकश की । इस मामले की सूचना उन्होंने रक्षा मंत्री ए के एंटनी को दी थी। पूर्व सेना प्रमुख से औपचारिक शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने अप्रैल में प्रांरभिक जांच की शुरूआत की। तेजिंदर सिंह ने आरोपों को खारिज किया और जनरल सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दायर किया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 23, 2012, 23:59