वीके सिंह ने दी दस्तावेज सार्वजनिक करने की धमकी

वीके सिंह ने दी दस्तावेज सार्वजनिक करने की धमकी

वीके सिंह ने दी दस्तावेज सार्वजनिक करने की धमकीनई दिल्ली : पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह ने चेतावनी दी है कि यदि सीबीआई ‘निम्न मानक’ के वाहनों की खेप को मंजूरी देने के लिए एक सेवानिवृत्त अधिकारी की ओर से 14 करोड़ रुपये रिश्वत की पेशकश के बारे में उनके द्वारा किए गए दावे के मामले की जांच को आगे बढ़ाने में असफल रहती है तो वह सभी दस्तावेजों को सार्वजनिक कर देंगे।

यह पूछे जाने पर क्या वह दस्तावेजों को सार्वजनिक करने को तैयार हैं तो जनरल (सेवानिवृत्त) सिंह ने एक समाचार चैनल से कहा कि सीबीआई को यह कहने दीजिये कि वह मामले को आगे नहीं बढ़ाएगी और मैं उसे तत्काल सार्वजनिक कर दूंगा और मैं इसे लेकर काफी दृढ़ हूं। सीबीआई ने हाल में संकेत दिया था कि सिंह द्वारा की गई शिकायत को बंद किये जाने की संभावना है क्योंकि उन्होंने अपने दावे के समर्थन में अभी तक कोई दस्तावेज मुहैया नहीं कराया है।

सिंह ने दावा किया था कि उनके पास ऐसे कुछ दस्तावेज हैं जिनसे मामले में सेवानिवृत्त अधिकारी और अन्य की मिलीभगत साबित हो जाएगी। सीबीआई ने कहा कि सिंह को घटना का विस्तृत विवरण, संभावित गवाहों की सूची और मुद्दे पर सहायक दस्तावेज मुहैया कराने को कहा गया था, लेकिन जांच एजेंसी को ये कभी प्राप्त नहीं हुए।

यद्यपि सिंह ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि और किसी अन्य सबूत की जररत है। उन्होंने कहा कि वह यह नहीं समझ पा रहे हैं कि उनसे वास्तव में क्या उम्मीद की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 25, 2013, 21:25

comments powered by Disqus