वीके सिंह रिश्वत केस की जांच बंद करेगी CBI

वीके सिंह रिश्वत केस की जांच बंद करेगी CBI

वीके सिंह रिश्वत केस की जांच बंद करेगी CBIनई दिल्ली : तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह की बहुचर्चित शिकायत पर सीबीआई अपनी प्राथमिक जांच बंद कर सकती है क्योंकि उन्होंने अब तक अपने इस दावे के समर्थन में कोई दस्तावेज प्रदान नहीं किया है कि उन्हें ‘घटिया’ वाहनों की खेप को मंजूरी देने के लिए 14 करोड़ रुपए की रिश्वत की पेशकश की गई है।

वरिष्ठ सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल जनरल (रिटायर्ड) सिंह का बयान दर्ज करने के बाद एजेंसी ने मामले की जांच के लिए अज्ञात लोगों के खिलाफ एक प्राथमिक जांच (पीई) दर्ज की थी, लेकिन एक साल की जांच के बाद कुछ नहीं निकला।

उन्होंने बताया कि पूर्व सेना प्रमुख दावा कर रहे थे कि उनके पास कुछ दस्तावेज हैं जिनसे इस मामले में एक अवकाशप्राप्त अधिकारी और अन्य की संलिप्तता साबित हो जाएगी, लेकिन अभी तक उन्होंने सीबीआई से कागज का एक टुकड़ा तक साझा नहीं किया है।

अधिकारियों ने बताया कि जनरल सिंह के अनुसार रिश्वत की पेशकश 2010 में की गई थी और पूर्व सेना प्रमुख यह बताने में अक्षम हैं कि वह दो साल से ज्यादा अर्से तक इसपर चुप क्यों रहे। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 15, 2013, 17:26

comments powered by Disqus