Last Updated: Thursday, October 3, 2013, 09:09
नई दिल्ली : आपसी संबंधों में आए गतिरोध के बीच सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने सेना के पूर्व अध्यक्ष जनरल वीके सिंह से बुधवार को मुलाकात की। सिंह ने हाल में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के साथ हरियाणा में मंच साझा किया था जिसकी वजह से यह गतिरोध पैदा हुआ। अन्ना ने बैठक के बाद में कहा कि वह उनके साथ काम करना जारी रखेंगे।
यह बैठक ऐसे समय में हुई जब हरियाणा के रेवाड़ी में भाजपा की एक रैली में मोदी के साथ सिंह के मंच साझा करने के बाद कुछ दिन पहले अन्ना हजारे ने एक बयान में कहा था कि अगर सिंह किसी राजनीतिक दल से जुड़ते हैं तो वह उनके साथ संबंध तोड़ लेंगे। सिंह ने अन्ना हजारे से मुलाकात कर कथित रूप से अपनी स्थिति स्पष्ट की।
अन्ना हजारे ने कहा, ‘सिंह ने कहा कि उन्होंने मोदी के साथ इसलिए मंच साझा किया क्योंकि वह पूर्व सैनिकों की रैली थी। उन्होंने कहा कि वह भाजपा से नहीं जुड़ रहे हैं। उन्होंने अपनी स्थिति साफ कर दी जिसके बाद मुझे नहीं लगता कि हमारे साथ काम जारी रखने में कोई समस्या होगी।’ गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल से अलगाव के बाद अन्ना हजारे ने वीके सिंह के साथ मिलकर जनतंत्र मोर्चा का गठन किया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 3, 2013, 09:09