Last Updated: Friday, August 3, 2012, 15:03

नई दिल्ली : पूर्व सेना प्रमुख वी.के. सिंह के हाथों नारियल का पानी या नींबू का जूस पीकर टीम अन्ना के सदस्य अनशन तोड़ेंगे। टीम अन्ना के सदस्य प्रशांत भूषण ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वी.के. सिंह शाम चार बजे धरनास्थल जंतर-मंतर पहुंचेंगे।
अरविंद केजरीवाल, गोपाल राय तथा मनीष सिसौदिया ने 25 जुलाई से अनशन शुरू किया, जबकि अन्ना हजारे ने 29 जुलाई से अनशन शुरू किया। टीम अन्ना और उनकी टीम के सदस्यों ने गुरुवार को अनशन समाप्त करने की घोषणा की थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 3, 2012, 15:03