Last Updated: Tuesday, April 24, 2012, 17:34
नई दिल्ली : सीबीआई ने सेना को टाट्रा वाहनों की आपूर्ति में कथित अनियमितता के मामले में वेक्ट्रा समूह के दो वरिष्ठ पदाधिकारियों से पूछताछ की है। समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी विक्रम काकैया और वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी अनिल मंसारमानी से आज सीबीआई के मुख्यालय पर पूछताछ की गई।
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि इस पूछताछ का मकसद वेक्ट्रा समूह और टाट्रा सिपोक्य यूके के बीच पैसे की लेनदेन के बारे में जानकारी लेना था। वेक्ट्रा समूह के उपाध्यक्ष (संचार) दिलीप सिंह ने कहा कि काकैया समूह की एक कंपनी के सीएफओ हैं, लेकिन ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया। सूत्रों का कहना है कि टाट्रा ट्रकों की आपूर्ति में अनियमितता के मामले में इस समूह की कम से कम छह कंपनियों जांच के घेरे में हैं।
सीबीआई ने हाल ही में मंसारमानी के नोएडा स्थित परिसरों की तलाशी ली थी। वेक्ट्रा समूह के प्रमुख रवींदर ऋषि से पहले ही इस मामले में पूछताछ की जा चुकी है और वह जांच के घेरे में हैं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 24, 2012, 23:04