Last Updated: Wednesday, February 8, 2012, 15:30
नई दिल्ली : टीम अन्ना ने लोकपाल आंदोलन को लेकर खोया हुआ जनाधार वापस पाने के लिए बुधवार को लोगों का आह्वान किया कि वे भ्रष्टाचार और लोकतंत्र जैसे विषयों पर चर्चा करने के लिए देशभर में ‘अन्ना चर्चा मंच’ या ‘स्वराज चर्चा मंच’ का गठन करें। यह अपील अन्ना हजारे और उनके प्रमुख सहयोगी अरविंद केजरीवाल की ओर से रिकार्डेड टेलीफोन संदेश के माध्यम से जारी की गई।
केजरीवाल ने देश में ‘वैचारिक क्रांति’ की जरुरत पर बल देते हुए ‘स्वराज चर्चा मंचों’ या ‘अन्ना चर्चा मंचों’ का गठन करके भ्रष्टाचार और लोकतंत्र जैसे विषयों पर चर्चा करने का लोगों का आह्वान किया। हजारे ने कहा कि लोगों को अपने दैनिक जीवन से सप्ताह में एक या दो घंटे निकालकर गांवों, मोहल्लों, शहरों और बस्तियों में गठित मचों में देश से संबंधित विषयों पर चर्चा करें। उन्होंने कहा कि लोगों को अन्य विषयों के साथ ही चुनावी सुधार, खारिज करने का अधिकार, सत्ता का विकेंद्रीकरण और ग्राम सभाओं के महत्व जैसे विषयों पर चर्चा करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इससे आपका ज्ञान बढ़ेगा साथ ही यह लोगों को जागृत करने में मदद करेगा। अन्ना ने साथ ही लोगों को चेतावनी दी कि कुछ वर्ग इसके लिए ‘‘आपकी निंदा करने के साथ इसके पीछे आपकी कोई राजनीतिक उद्देश्य होने के आरोप लगा सकते हैं, लेकिन इससे परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 8, 2012, 21:00