वॉलमार्ट लॉबिंग मुद्दे पर संसद की कार्यवाही बाधित

वॉलमार्ट लॉबिंग मुद्दे पर संसद की कार्यवाही बाधित

वॉलमार्ट लॉबिंग मुद्दे पर संसद की कार्यवाही बाधितनई दिल्ली : भारत में खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को मंजूरी दिलाने के लिए वालमार्ट द्वारा अमेरिका में लॉबिंग किए जाने के मुद्दे पर मंगलवार को विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने संसद के दोनों सदनों में जबरदस्त हंगमा किया, जिसके कारण दोनों सदानों की कार्यवाही बाधित हुई।

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पूर्वाह्न् 11 बजे शुरू होते ही भाजपा सदस्यों ने भारत में खुदरा क्षेत्र में एफडीआई को मंजूरी दिलाने के लिए वालमार्ट द्वारा अमेरिका में लॉबिंग पर 125 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का मुद्दा उठाया। विपक्षी दल के सदस्यों ने सरकार से इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण मांगा और पूछा कि कितने पैसे भारत में लॉबिंग पर खर्च किए गए। उन्होंने प्रश्नकाल स्थगित करने की मांग की।

लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने भाजपा सदस्यों से सदन की कार्यवाही चलने देने के लिए कहा। उन्होंने यह भी कहा कि वह मंगलवार को ही विपक्ष को बाद में यह मुद्दा उठाने का समय देंगी। लेकिन वे शांत नहीं हुए। इसके बाद मीरा कुमार ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी।

उधर, राज्यसभा में भी यही स्थिति रही। भाजपा के सदस्य अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते रहे, जिसके बाद सभापति हामिद अंसारी ने सदन की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी। संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा के संसदीय दल की बैठक हुई थी, जिसमें इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाने का निर्णय लिया गया था।
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया था कि लोकसभा में यशवंत सिन्हा और राज्यसभा में वेंकैया नायडू यह मुद्दा उठाएंगे। उन्होंने इस मामले की स्वतंत्र जांच कराने की मांग की। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 11, 2012, 12:22

comments powered by Disqus