व्यवसायी अभिषेक वर्मा का बयान दर्ज

व्यवसायी अभिषेक वर्मा का बयान दर्ज

नई दिल्ली : एक अमेरिकी नागरिक सहित अपने दो साझीदारों के खिलाफ दायर धोखाधड़ी और मानहानि के मुकदमे में व्यवसायी अभिषेक वर्मा ने आज दिल्ली की एक अदालत में अपना बयान दर्ज कराया।

मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट सूर्या मलिक ग्रोवर के समक्ष अभिषेक वर्मा ने अपना बयान दर्ज कराया। अभिषेक वर्मा भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े के मामलों में अपनी रोमानियाई पत्नी अंसा मारिया नेआस्कु के साथ इस समय न्यायिक हिरासत में है। अदालत ने चार जुलाई को वर्मा की अपने अमेरिकी साझेदार के खिलाफ धोखाधड़ी और मानहानि की शिकायत का संज्ञान लिया था और आज की तारीख समन पूर्व बयान दर्ज करने के लिए तय की थी।

इससे पहले चार मौकों पर वर्मा बयान दर्ज कराने के लिए अदालत में पेश नहीं हो सके थे क्योंकि न्यायिक हिरासत के अलावा वह सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भी थे। अपनी शिकायत में वर्मा ने अपने अमेरिकी साझेदार सी एडमंड्स एलेन और दिल्ली स्थित अर्जुन अरोड़ा पर उनके साथ 55 करोड़ की ठगी करने का आरोप लगाया है। यह धनराशि का भुगतान वर्मा की सलाह सेवा के मद में दिया जाना था। एलेन वर्जीनिया के बार कांसिल में पंजीकृत एटॉर्नी हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 31, 2012, 19:58

comments powered by Disqus