Last Updated: Thursday, May 24, 2012, 00:37
नई दिल्ली : अपनी पसंद बताने के बजाए वामपंथी पार्टियों ने बुधवार को संप्रग सरकार से कहा कि वह राष्ट्रपति चुनाव के लिए सर्वाधिक स्वीकार्यता वाले उम्मीदवार को आगे लाएं। चार वामपंथी पार्टियों की बैठक के बाद नेताओं ने कहा कि करीब डेढ़ घंटे चली बैठक में उन्होंने किसी नाम पर विचार नहीं किया जबकि समर्थन के लिए उनसे संपर्क करने वाले राकांपा नेता पीए संगमा का जिक्र हुआ। नेताओं ने बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए सर्वाधिक व्यापक स्वीकार्यता वाला उम्मीदवार होना चाहिए।
बैठक में माकपा के प्रकाश करात, सीताराम येचुरी और एस. रामचंद्रन पिल्लई, भाकपा के एबी बर्धन, सुधाकर रेड्डी और डी. राजा, आरएसपी के टी.जे. चंद्रचूड़न और अबनी राय और फारवर्ड ब्लाक के देबब्रत विश्वास एवं जी. देवराजन थे।
बिश्वास ने संवाददाताओं से कहा कि हमने किसी नाम पर चर्चा नहीं की। संप्रग को किसी नाम के साथ आगे आना चाहिए। यह पूछने पर कि ममता बनर्जी लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार सहित तीन नामों का प्रस्ताव दे रही हैं तो वर्धन ने कहा कि कई लोग कई नामों का प्रस्ताव दे रहे हैं । उन्होंने कहा कि देखते हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 24, 2012, 00:37