शंकरन के प्रत्यर्पण को सीबीआई लंदन में - Zee News हिंदी

शंकरन के प्रत्यर्पण को सीबीआई लंदन में




नयी दिल्लीः नेवल वार रूम लीक मामले में रवि शंकरन के प्रत्यार्पण में ब्रिटिश विधि अधिकारियों की मदद के लिए सीबीआई की दो सदस्यीय टीम लंदन पहुंच गयी है.

 

वेस्टमिन्स्टर की एक अदालत 46 वर्षीय शंकरन के प्रत्यार्पण मामले की सुनवाई कर रही है जिसे पिछले साल इंटरपोल के रेड कार्नर नोटिस के बाद लंदन में गिरफ्तार किया गया था. सीबीआई ने इंटरपोल से अपील कर यह नोटिस जारी करवाया था.

 

विदेश मंत्रालय ने एक मई 2006 को शंकरन के पासपोर्ट को रद्द कर दिया था और वह पिछले पांच साल से अधिक समय से नेवल वार रूम लीक मामले में गिरफ्तारी से बचता फिर रहा है. मामले को सीबीआई को सौंपे जाने के बाद पूर्व नौसेना प्रमुख अरूण प्रकाश का रिश्तेदार शंकरन देश से भाग गया था.

 

सीबीआई में उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि क्राउन प्रोसिक्यूशन सर्विस की मदद के लिए एक टीम लंदन में है. क्राउन प्रोसिक्यूशन सर्विस लंदन की अदालत में भारत की ओर से मामला देख रही है. धोखाधड़ी तथा जालसाजी के आरोपों को लेकर शंकरन प्रत्यार्पण की कार्यवाही का सामना कर रहा है.(एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 11, 2011, 08:30

comments powered by Disqus