शरद पवार को सदन में आया चक्कर - Zee News हिंदी

शरद पवार को सदन में आया चक्कर

नई दिल्ली : केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार को आज लोकसभा में प्रश्नकाल के पूरा होने के ठीक बाद चक्कर आ गया। पवार (71) को तुरंत उनकी आधिकारिक कार से संसद के बाहर ले जाया गया। पवार के साथ उनकी बेटी व बरामती से सांसद सुप्रिया सूले और केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल भी थे। पवार के लिए एक एबुंलेंस भी आ गई थी लेकिन वे आधिकारिक कार से संसद से रवाना हुए।

 

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने कहा, ‘पवार ने चक्कर आने की शिकायत की थी।’ ऐसी रिपोर्ट भी हैं कि राकांपा के प्रमुख लोकसभा की लॉबी में बेहोश हो गए थे लेकिन इसकी तत्काल पुष्टि नहीं हो सकी। इससे पहले लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पवार ने कृषि से जुड़े कई पूरक प्रश्नों का जवाब दिया था।

 

पटेल ने कहा कि पवार का शर्करा का स्तर गिर गया और चक्कर आने लगा जिसको देखते हुए उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। राकांपा के वरिष्ठ नेता पटेल ने कहा, ‘सब कुछ सामान्य है। उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 13, 2012, 13:09

comments powered by Disqus