शराबियों संबंधी टिप्पणी के लिए अन्ना की आलोचना - Zee News हिंदी

शराबियों संबंधी टिप्पणी के लिए अन्ना की आलोचना

 

रालेगण सिद्धि : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को  मंगलवार को राजनैतिक दलों ने उनकी उस विवादास्पद टिप्पणी के लिए आड़े हाथ लिया जिसमें उन्होंने कहा था कि शराबियों पर कोड़ा बरसाया जाना चाहिए और उन्हें सार्वजनिक तौर पर शर्मिंदा किया जाना चाहिए। इस नुस्खे को कांग्रेस ने ‘तालिबान की तरह की कार्रवाई’ करार दिया।

 

शराबखोरी से लड़ने के प्रति 74 वर्षीय गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता के इस नजरिए ने साइबर जगत में भी एक बहस की शुरूआत कर दी। कुछ ब्लॉगरों ने कहा कि गांधीवादी अपनी हदों को पार कर रहे हैं और उन्हें बढ़-चढ़कर नहीं बोलना चाहिए और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने अभियान पर ध्यान केंद्रित रखना चाहिए। शराबियों से निपटने का उनका तरीका तब सामने आया जब उन्होंने बताया कि कैसे अपने गांव में उन्होंने गांव में लोगों को शराब की लत छुड़ाई। हालांकि, उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई भी कदम उठाने से पहले ऐसे लोगों को चेतावनी दी जानी चाहिए।

 

सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति शराब पीने के बाद समस्या खड़ी करता है तो उसे तीन बार चेतावनी दी जाएगी क्योंकि वह हमारा व्यक्ति (हमारे गांव का) है। उस व्यक्ति को यह भी समझाया जाएगा कि शराब पीना अच्छा नहीं है। लेकिन तीन बार चेतावनी देने के बावजूद वह फिर भी शराब पीता है तो हम उसे मंदिर ले जाएंगे और उसे ईश्वर की शपथ लेनी होगी कि वह भविष्य में नहीं पीएगा।

 

अन्ना ने कहा कि इसके बावजूद वह पीता है तो हम उसे मंदिर के सामने बिजली के खंभे से बांध देंगे और उसके बाद उसकी पिटाई करेंगे ताकि वह डरे।  अन्ना ने अपने इस तरीके को उचित ठहराते हुए कहा कि यह शराबियों के फायदे के लिए है क्योंकि सार्वजनिक तौर पर पिटाई के बाद शर्म के मारे यह उसे शराब पीने की अपनी आदत से छुटकारा पाने को बाध्य करेगा। अन्ना के अनुसार जिन शराबियों को सुधारा गया है उन्होंने उनसे कहा है कि अगर सार्वजनिक तौर पर कोड़ा बरसाने की कार्रवाई नहीं की गई होती तो वे सबकुछ खो देते।

 

इस बारे में प्रतिक्रिया मांगे जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि अन्ना का सुझाव तालिबान के तरीके से मेल खाता है जो शरिया कानून का पालन नहीं करने वाले को दंडित करने के लिए करते थे। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि तालिबान समान बातें कहा करता था। उस सादृश्यता से आपको आधे केरल, तीन चौथाई आंध्र प्रदेश और पंजाब के चार बटा पांच हिस्से पर कोड़े बरसाने होंगे। इसलिए यह काफी कड़ा आदेश है।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 22, 2011, 19:50

comments powered by Disqus