Last Updated: Saturday, April 28, 2012, 07:00
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुंबई: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने शुक्रवार को चुनाव लड़ने के अपने रुख को दोहराते हुए कहा कि वह अपने सभी बचतों को शराब और पैसे द्वारा वोटरों को अपने ओर आकर्षित करने में खोना पड़ेगा।
अन्ना मराठी दैनिक लोकसत्ता द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए कहा, मुझे लगता है कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए, लेकिन अगर में ऐसा करता हुं तो मैं अपना जमा पूंजी खो देंगे, मैं ऐसा नहीं करुंगा, मतदाता सचेत नहीं हैं।
अन्ना ने कहा, सचेत मतदाता लोकतंत्र की जड़ है। गांव में, आज भी अगर 100 रुपये का नोट वोटर के सामने रखा जाता है तो वो पैसे के लिए किसी को वोट कर देते हैं। शराबी को अगर आप एक बोतल शराब देने पर वो आपके पक्ष में वोट करने को तैयार हो जाएगा।
मजेदार बात यह है कि, टीम अन्ना के कुछ सदस्यों ने चुनाव प्रणाली में भाग लेने की इच्छा जताई है।
अन्ना इन दिनों मजबूत लोकायुक्त के लिए समर्थन जुटाने को मुंबई में हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, बाल ठाकरे के भतीजे और एमएनएस चीफ राज ठाकरे और कई अन्य नेताओं से मुलाकात की।
राज और चव्हाण ने अन्ना से सौहार्दपूर्ण मुलाकात की, जबकि शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे ने अन्ना से मिलने से इनकार कर दिया।
First Published: Sunday, April 29, 2012, 12:42