शशिकला के भाई दिवाहरन गिरफ्तार - Zee News हिंदी

शशिकला के भाई दिवाहरन गिरफ्तार

तिरूचनापल्ली : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की पूर्व सखी शशिकला नटराजन के भाई वी दिवाहरन को देर रात एक मकान गिराने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया ।

 

पुलिस ने बताया कि दिवाहरन को शहर के अरियामंगलम में वाहनों की चेकिंग कर रहे पुलिस दल ने गिरफ्तार किया । इसके बाद उसे तिरूवरूर जिले के नीदमंगलम के न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया जिन्होंने उसे 15 दिन की हिरासत में दे दिया । दिवाहरन को तड़के तिरूचनापल्ली केंद्रीय कारागार में बंद कर दिया गया।

 

नीदमंगलम के रिशियूर गांव की कस्तूरी नाम की एक महिला ने आरोप लगाया था कि दिवाहरन के उकसाने पर गत वर्ष 26 नवंबर को कुछ लोगों के दल ने उसका मकान और उसके पास ही स्थित एक शेड गिरा दिया था । मकान इंदिरा आवास योजना के तहत बनाया गया था ।

 

कस्तूरी का कहना था कि विधानसभा और स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान द्रमुक के उम्मीदवार के पक्ष में काम करने को लेकर दिवाहरन उससे और उसके पति से नाराज था । दिनाहरन शशिकला परिवार का वह दूसरा सदस्य है जिसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की गई है ।

 

इसके पहले 27 जनवरी को शशिकला के एक परिजन रावनन को कोयंबतूर में फिरौती के लिए अपहरण के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था । (एजेंसी)

First Published: Friday, February 3, 2012, 10:31

comments powered by Disqus